उत्तराखंडखबरेराज्य

चारधाम यात्रा के लिए 126 बसें रवाना

ऋषिकेश, 25 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा के लिए संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा गुरूवार को दोपहर 12 बजे तक 126 बसें यहां से रवाना की गईं। इन बसों में करीब चार हजार श्रद्धालु यात्रा पर गए। अन्य प्रांतों से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी है। अब तक करीब 50 बसों के यात्री और यहां पहुंच गए हैं, लेकिन उनके लिए बस उपलब्ध नहीं है। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था के तहत अब तक एक लाख यात्रियों को यात्रा पर भेजा गया है।

उत्तराखंड : 29 से 31 मई तक भारी बारिश की चेतावनी , संवेदनशील स्थानों पर अलर्ट !

परिवहन निगम द्वारा आज बद्री केदार और बद्रीनाथ धाम के लिए सात बसें रवाना की गई। यात्रियों की सुविधा के फोटो मेट्रिक पंजीकरण काउंटर के समीप प्रशासन के निर्देश पर चार विभागों के काउंटर खोल दिए गए हैं। हालांकि, इन विभागों में यात्रा का अलग से काम हो रहा है। त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा सभी यात्रियों का फोटो मैट्रिक पंजीकरण किया जा रहा है।

अब तक यहां पहुंचने वाले विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालुओं की संख्या तीन लाख पहुंच गई है। यात्रा अड्डा परिसर में बस के इंतजार में अब भी यात्री परेशान है हालांकि, कल की अपेक्षा आज इन यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई है।

Related Articles

Back to top button
Close