उत्तर प्रदेशखबरे

चांदपुर में आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक

चांदपुर,(शाहिद ):= चांदपुर में रविवार की रात में मौहल्ला सरायरफी के रहने वाले  पूरन सिंह के घर में गैस लीकेज से आग लगने के कारण घर में रखा हजारो की नगदी और लाखो का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि इस आग में कोई जान हानि नहीं हुयी है.

बताया जा रहा है कि रविवार रात में पुरन सिंह के घर में गैस सिलेंडर से खाना बना रहा था। गैंस सिलेंडर के पाईप लीक होने से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया , चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे मोहल्लेवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। परन्तु आग पर काबू नही नही पाया गया।  आग की वजह से अलमारी में उधार की रखी तेईस हजार की नगदी व करीब  डेढ़ लाख रूपये का कीमती सामान जल गया।घटना से परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। जिसके लिए सिंह परिवार , सरकार से मद्दत की गुहार लगा रहा है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close