घूमने के लिए दिल्ली बनी दुनिया की 22वीं सबसे पसंदीदा जगह
नई दिल्ली (ईएमएस)। वर्ष 2018 के लिए नई दिल्ली को दुनिया में घूमने वाली 22वीं सबसे पसंदीदा जगह चुना गया है। एशिया में दिल्ली का स्थान आठवां है। ट्रेवल इंर्फोमेशन देने वाली कंपनी ट्रिप एडवाइजर द्वारा डेस्टिनेशन्स के लिए बनाई जाने वाली ‘ट्रैवलर्स चॉइस रैंकिंग’ में दिल्ली को यह स्थान मिला है।
लिस्ट में दुनिया में पहला स्थान पेरिस (फ्रांस) का रहा. उसके बाद लंदन (ब्रिटेन), रोम (इटली), बाली (इंडोनेशिया) और क्रीट (यूनान) का स्थान है। कंपनी ने यह लिस्ट अपनी साइट पर किए जाने वाले सर्च के आंकड़ों, जगहों और फूड डेस्टीनेशन्स की समीक्षा और उनकी रेटिंग वगैरह का आकलन करके बनाई है। इस लिस्ट को पूरे एक साल में जुटाए गए आंकड़ों के विश्लेषण से तैयार किया गया है। लिस्ट में दुनियाभर के 402 में से 42 शहरों को चुना गया है। एशिया की सूची में आठवें स्थान पर नई दिल्ली, नौंवे पर गोवा और सोलहवें पर जयपुर है, जबकि एशिया में पहले स्थान पर बाली रहा है।