खबरेहरियाणा

घर में है चार या अधिक बेटियां, तो मुफ्त में देखें ‘दंगल’

चंडीगढ़, 04 जनवरी = करनाल जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को करनाल खंड के गांवों के उन परिवारों को दंगल फिल्म दिखाई गई जिन परिवारों में चार या चार से अधिक लड़कियां हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में ऐसे 924 परिवार चिन्हित किए गए हैं।
करनाल की अतिरिक्त उपायुक्त डा०प्रियंका सोनी ने बताया कि दंगल फिल्म हरियाणा के प्रसिद्ध खेल कुश्ती पर केन्द्रित है तथा मशहूर कुश्ती खिलाड़ी गीता और बबीता फौगाट के जीवन पर आधारित है।

फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह से उन्होंने मेहनत करके देश, प्रदेश व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। फिल्म में गीता और बबीता के पिता महावीर सिंह फौगाट का किरदार भी दिखाया गया है कि किस तरह से उन्होंने अपनी बेटियों की परवरिश की तथा उन्होंने किस तरह से समाज की दकियानूसी सोच को दरकिनार करते हुए कुश्ती जैसे खेल में अपनी बेटियों को विश्वस्तर पर चमकाया।

आगे पढ़े : पेटीएम पेमेंट बैंक को मिली आरबीआई की हरी झंडी

फिल्म देखकर बाहर निकली छात्राओं की खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था। कुछ लड़कियों के लिए मॉल में फिल्म देखना उनके जीवन का प्रथम अनुभव था। फिल्म देखने पहुंची कलामपुरा की रहने वाली रीना और रचना ने बताया कि वे चार बहनें हैं, इस फिल्म को देखकर उन्हें महसूस हुआ कि जीवन में अगर मेहनत की जाए तो कुछ भी मुश्किल नही हैं। दंगल फिल्म लड़कियों को उनमें छिपी प्रतिभा से परिचित करवा रही है। एडीसी ने बताया कि इससे पहले भी शहरी क्षेत्र के परिवारों को दंगल फिल्म दिखाई जा चुकी है और वीरवार को इन्द्री खंड की बेटियों और उनके अभिभावकों को दंगल फिल्म दिखाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close