ग्रेनो मेट्रो का ट्रायल 15 अप्रैल से शुरू
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का ट्रायल 15 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए मेट्रो स्टेशनों को अंतिम रूप दिया है। टिकट काउंटर, सुरक्षा जांच के लिए उपकरण, एक्सेलेटर, लिफ्ट, स्टेशन के बाहर ग्रीनरी आदि लगाने का काम अंतिम चरण में है। पहले चरण में डिपो से नॉलेज पार्क दो स्टेशन तक ट्रायल होने की उम्मीद है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ट्रैक 29.7 किलोमीटर लंबा है। इस पर 15 अप्रैल से ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए एनएमआरसी तैयारियों में जुटा हुआ है। ट्रैक के साथ ही अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहले चरण में डिपो मेट्रो स्टेशन से नालेज पार्क 2 मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। एनएमआरसी के वित्त नियंत्रक पीडी उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही ट्रायल शुरू हो जाएगा। एक-दो दिन में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। काम को तेजी से कराया जा रहा है। जल्द ही ट्रायल शुरू होगा। मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर में ग्रीनरी लगाने का काम चल रहा है। टाइल्स लगाई जा रही हैं।