गोपेश्वर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली पुलिस ने गोपेश्वर में ‘जाने अपनी पुलिस’ कार्यक्रम का आयोजन कर विकास खंड घाट के दूरस्थ राइका सितैल के स्कूली बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली, उपकरणों एंव हर्बल गार्डन में उगाये गये औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राइका सितैल के छात्र-छात्राओं को पुलिस सभागार गोपेश्वर में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही भविष्य बनाने एवं प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को वर्चुअल पुलिस स्टेशन चमोली, पुलिस स्टेशन गोपेश्वर, पुलिस लाइन गोपेश्वर, पुलिस कंट्रोल रूम में भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यप्रणाली तथा विभिन्न उपकरणों तथा उनके कार्य करने के तरीकों से अवगत कराया गया।
बच्चों को नागरिकों के मूलभूत अधिकारों, वायरलेस उपकरण व संचार व्यवस्था, महिला/बच्चों के विधिक अधिकार, यातायात नियमों, आपदा उपकरणों के संबंध में जानकारी देते हुए आपदा के समय क्या करें और क्या न करें का बोध कराया गया। बच्चों को पुलिस लाइन गोपेश्वर स्थित हर्बल गार्डन में भ्रमण कराकर औषधीय पौधों के बारें भी जानकारी दी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता एवं पुलिस के मध्य आपसी संवाद बढ़ाना और पुलिस की कार्यशैली के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना है।