खबरेराजस्थान

ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे से फसलों को फायदा.

अलवर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में शीतलहर के कारण ठंड का प्रहार जारी है। शहर में शाम को कई जगह हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। जिससे सर्दी और बढ़ गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो सप्ताह से सुबह के समय कोहरे की चादर छाई है जो कि रबी की फसलों के लिए लाभदायक है। शुक्रवार को दोपहर तक तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा जाने से मौसम ने पलटी खाई और ठण्डी हवाओं का चलना शुरू हो गया। सर्दी के कारण लोगों ने सुबह 9 बजे तक घरों में ही दुबके रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी अधिक होने के कारण अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करना पड़ा। कड़ाके की सर्दी में बिस्तर बर्फ जैसे ठंडे महसूस हो रहे है। शुक्रवार को दिन में सूर्यदेव की बादलों में लुकाछीपी के कारण ठंड और बढ़ गई। लोगों को दिन में भी सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा। सर्दी के कारण मजदूरों को अपने-अपने काम पर जाने में परेशानी हुई। गर्म वस्त्रों का लबादा ओढकर लोग घरों से बाहर निकले।

तेज ठंड के कारण लोगों को जुकाम एवं बीमार की शिकायतें होने लगी है। सर्दी की चपेट में बूढ़े एवं बच्चों की संख्या अधिक है। ठंड के कारण लोग गर्म खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन कर रहे हैं। गजक, रेवड़ी, तिल के लड्डू एवं समोसे-कचौरी आदि का अधिक सेवन किया जा रहा है। सर्दी से बचाव के लिए गर्म एवं ऊनी वस्त्र खरीदने के लिए बाजारों में दुकानों पर लोगों को भारी संख्या में भीड़ देखी गई। कडकडाती सर्दी से लोग पानी छुने में भी हिचकिचा रहे है। गर्म पानी ही सहारा हो गया है लेकिन पानी गर्म के लिए ईधन का खर्च भी बढ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close