पणजी, 23 अगस्त : गोवा के मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी मनोहर पर्रिकर ने सुबह आठ बजे पणजी के मसन डे अमोरिम स्थित बूथ पर अपना वोट डाला। गोवा में अपराह्न एक बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि शुरुआती दो घंटों के दौरान पणजी में 17.67 फीसद और वालपोई में 20.41 फीसद वोट पड़े थे।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़ेे बंदोबस्त किये गये हैं और कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। पर्रिकर के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से गिरीश चोड़ानकर चुनाव मैदान में हैं।
दो बजे तक पणजी में 48.53 प्रतिशत और वालपोई में 54.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। भाजपा की डॉक्टर शीतल नाइक ने कांग्रेस की प्रतीमा कटीनहो और अन्य के खिलाफ धमकी देने का मामला पणजी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।