गोरखपुर हादसा : जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज.
गोरखपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को खुद मेडिकल कालेज पहुंचे। इसके पहले शनिवार को इनके दो मंत्री मेडिकल कॉलेज का दौरा कर चुके हैं।
नौ अगस्त को गोरखपुर में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम का यह दूसरा दौरा है। उस समय सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं और इन्सेफेलाइटिस से जुड़ी जानकारियां ली थीं लेकिन उनके दौरे के दो दिन बाद ही ऑक्सीजन की कमी से 30 मरीजों की मौत का मामला गूंजने लगा था। इसके बाद योगी सरकार की किरकिरी शुरू हो गयी थी। आनन-फानन में सरकार ने मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारियों के आधार पर केवल सात मौतों की पुष्टि की और मीडिया द्वारा भ्रामक खबर चलाने की बात कही थी।
शनिवार को चार घंटे की मैराथन बैठक के बाद योगी सरकार के मंत्रियों ने न सिर्फ मेडिकल कॉलेज को आंकड़ों के आधार पर क्लीनचिट दिया बल्कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने की बात कह डाली थी। अब मुख्यमंत्री योगी खुद ही स्थिति का जायजा लेने और हकीकत को जानने के लिके मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं।
आगे पढ़े : गोरखपुर हादसा: डीएम ने सौंपी रिपोर्ट, ऑक्सीजन की कमी का हुआ खुलासा..