Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
गोरक्षकों पर प्रतिबंध की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र सरकार और 6 राज्यों से जवाब
नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। गोरक्षकों पर प्रतिबंध की मांग करनेवाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 6 राज्यों को जवाब दायर करने का निर्देश दिया है ।
बुधवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने कोर्ट से मांग की कि जिस राज्य में गौरक्षा के नाम पर हिंसा हुई है, वहां के पुलिस अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट तलब करे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी ।
PM ने बुलाई आंतरिक सुरक्षा पर बैठक , शाम तक हो सकता है अहम निर्णय
गोरक्षकों पर प्रतिबंध की मांग करनेवाली याचिका में कहा गया है कि कोर्ट गोरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दे।