नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। देश भर में परीक्षणों के दौर से गुज़रने के बाद गेल इण्डियन स्पीडस्टार के तीसरे संस्करण का समापन यहां त्यागराज खेल परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। तीसरे संस्करण में देश भर से चुन कर आए 243 प्रतिभागियों ने मुकाबला किया। जिसमें 10 युवाओं को चुना गया। ये 10 विजेता पिछले दो सत्र में चुने गए 14 एथलीटों के एलीट ग्रुप से जुड़ेंगे। ये 14 एथलीट जमैका के किंगस्टन के प्रतिष्ठित रेसर्स ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये क्लब उसेन बोल्ट और योहन ब्लैक जैसे दिग्गज धावकों का ट्रेनिंग मैदान रहा है।
इस संस्करण के लिए 120 नोडल ज़िलों और इनसे जुड़े 600 ज़िलों में ट्रायल लिए गए, जिसमें विशेष रूप से देश के दूर-दराज के इलाकों, आदिवासी बेल्ट एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों पर ध्यान दिया गया। ट्रायल में 1,40000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 3500 छात्रों ने राज्य स्तर के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया जिसका आयोजन 20 स्थलों पर किया गया। इनमें से 243 बच्चों ने राष्ट्रीय फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
गुरूवार की रात हुए समापन समारोह में खेल एवं युवा मामलों के माननीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य दिग्गजों में गेल (इण्डिया) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य पी.टी. उषा, श्रीराम सिंह शेखावट, ओलम्पिक खिलाड़ी रचिता मिस्त्री, अनुराधा बिस्वाल तथा एशियाई एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता कविता राउत शामिल थे। इण्डियन स्पीड स्टार- एनवायसीएस गेल रफ्तार के पहले संस्करण में 10 राज्यों के 53 ज़िलों में शुरूआती ट्रायल किए गए, जिसमें 26,000 बच्चों ने हिस्सा लिया और फिनाले में विभिन्न श्रेणियों में इनमें से 9 बच्चों को चुना गया। दूसरे संस्करण की शुरूआत 107 ज़िलों में ट्रायल के साथ हुई, जिसमें 1,13,478 बच्चों ने हिस्सा लिया तथा 7 बच्चों को आगे प्रशिक्षण के लिए चुना गया। जिन्हें एक इंटरनेशनल और दो घरेलू प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने का मौका मिला।
पिछले संस्करण के विजेता शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे रियो ओलम्पिक्स- 2016, एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, उडीसा-2017, विश्व स्कूल गेम्स, नैनसी, फ्रांस-2017, विश्व यूथ चैम्पियनशिप, केन्या- 2017, यूथ काॅमनवेल्थ गेम्स, बहमास- 2017, खेलो इण्डिया 2018 आदि में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें से कई खिलाड़ी तो अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रिकाॅर्ड बनाकर अपना लोहा मनवा चुके हैं।