हैदराबाद, 09 मई (हि.स.)। मुम्बई पर मिली 7 विकेट से जीत पर खुशी जताते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि गेंदबाजों की बदौलत टीम को जीत मिली। वॉर्नर ने कहा कि गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई को 138 रन पर रोका।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और इस कारण वह हैदराबाद के समक्ष केवल 139 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी, जिसे शिखर धवन की शानदार पारी के दम पर हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
वॉर्नर ने कहा, “इस मैच में सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ। गेंदबाजों को जीत का श्रेय जाता है, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई की पारी को इतने कम स्कोर पर रोका और हमारे लिए लक्ष्य आसान बनाया। मैंने शीर्ष चार बल्लेबाजों को अंत तक मैदान पर टिक कर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था और उन्होंने ऐसा ही किया।”
मुंबई इंडियंस के हार पर बल्लेबाजों पर भड़के रोहित
वॉर्नर ने कहा, “मैंने मोहम्मद नबी को गेंदबाजी का मौका दिया और उन्होंने सबसे अहम विकेट लिए। टीम को इस मौके का अच्छा परिणाम मिला। हमने हर मैच को नॉकआउट मैच की तरह लिया है।”