Home Sliderदेशनई दिल्ली
गृहमंत्री ने बुलाई घाटी के हालात पर उच्चस्तरीय बैठक
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हवाई अड्डे के पास हुए आतंकी हमले के बाद नार्थ ब्लॉक में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर घाटी में एक बार फिर सुरक्षाबलों के कैंप पर हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए गृहमंत्री ने यह बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा, आईबी चीफ, रॉ चीफ और सीआरपीएफ महानिदेशक शामिल होंगे। गौरतलब है कि श्रीनगर हमले में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है।
बीएसएफ ने कैंप में घुसे तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के एक एएसआई बीके यादव शहीद हुए हैं और चार जवान घायल हो गए हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।