नई दिल्ली, 18 जनवरी= कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्वायत्तता खत्म करने का आरोप लगाते हुए आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे की मांग की है।
राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि आरबीआई की स्वायत्तता पूरी तरह से खत्म हो गई है| अब वह सरकार का रबर स्टाम्प बनकर रह गई है। आजाद ने कहा, ‘अगर मैं कहीं आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को देखूंगा तो उन्हें पहचान नहीं पाऊंगा, क्योंकि मुश्किल से ही टेलीविजन चैनलों और समाचार पत्रों में दिखाई देते हैं।’ उन्होंने कहा कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस ने इसी मसले पर बुधवार को देशभर में आरबीआई की 25 शाखाओं पर प्रदर्शन किया और आरबीआई के मुख्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा।