गुजरात राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम
नई दिल्ली, 09 अगस्त : गुजरात राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल को मिली जीत को लेकर बधाइयों का तांता लगा है। इसी क्रम में कांग्रेस की रेणुका चौधरी, ने पटेल को बधाई देते हुए कहा कि, यह एक कठिन लड़ाई थी। जिसको जीतने के लिए बीजेपी सरकार ने हर हथकंडे अपनाए अन्त में जीत लोकतंत्र की हुई है।
वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने भी अहमद पटेल को ट्यूटर पर बधाई देते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा कुछ कमजोर कांग्रेस विधायकों को तोड़ सकता है, लेकिन पार्टी को नहीं तोड़ सकती।
जीत के बाद अहमद पटेल ने सभी विधायकों सहित पार्टी के नेतृत्व का धन्यवाद किया और गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने की बात दोहराई। साथ ही राहुल गांधी के नेतृत्व को बेहतर बताते हुए उनकी सराहना की।
बीजेपी में भी बधाइयों का सिलसिला जारी है, स्मृति ईरानी ने जीत के बाद पार्टी नेतृत्व और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि, अगर दो वोट रद्द ना होते तो अहमद पटेल की हार तय थी। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही विजय रुपानी ने। वहीं बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हम हारे नहीं, कांग्रेस 57 से सिमट कर 44 पर आ गई।