नई दिल्ली, 16 अगस्त : गुजरात के बाद अब बिहार में भी कांग्रेस के टूटने के खतरे के मद्देनजर पार्टी हाईकमान बिहार में अपने विधायकों को रोकने के प्रयास में जुटी हैं।
दरअसल बुधवार को आरजेडी प्रवक्ता प्रगति मेहता जेडीयू में शामिल हुए हैं। इसके मद्देनजर पार्टी ने बिहार में कांग्रेस के 27 में से नौ विधायकों को दिल्ली तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार बिहार में कांग्रेस के 27 में से नौ विधायक प्रदेश अध्यक्ष से नाराज़ हैं। इन्हें समझाने के लिए पार्टी ने दो वरिष्ठ नेताओं को पटना भेजा था।
इशरत जहां मुठभेड़: एनके अमीन और तरुण बरोट की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
इसके बाद इन विधायकों को जल्द ही दिल्ली बुलाने का फैसला किया गया है। ताकि वहां वे अपने मन की बात राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ साझा कर सकें।