खबरे
गुंजन सिंह की बलम रंगबाज की शूटिंग हुई ख़त्म
मुंबई : ग्लैमर वर्ल्ड व आलिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही दीपक शाह प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म बलम रंगबाज की शूटिंग गुजरात के संजान स्थित वृंदावन स्टूडियो में नाच गानों के साथ किया गया है। गायिकी में लोकप्रियता हासिल कर सिनेस्टार बने गुंजन सिंह और अदाकारा अंजली सिंह के मोहक अदा के साथ डांस मास्टर प्रवीण सेलार ने अपने इशारों पर खूब नचाया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्माता ग्लैमर वर्ल्ड व बबन राम हैं। फ़िल्म के निर्देशक मेराज खान हैं। लेख़क गौरव पटेल गुड्डू हैं। संगीतकार साहिल खान हैं। गीतकार श्याम देहाती व कुंदन प्रीत हैं।
–
मारधाड़ फिरोज खान ने करवाया है। कास्टिंग डायरेक्टर शाहरोज खान हैं। मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, अंजली सिंह, रंजीत सिंह, अविनाश, राज कपूर शाही, जय तिलक, कोकिला यादव, संतोष श्रीवास्तव, गुड्डू शाहरुख आदि हैं।
–