गायिका गौहर जान पर फिल्म बनाना चाहते हैं आशुतोष गोवारिकर
03 अक्तूबर, (हिंस) । रितिक रोशन के साथ मोहनजो दारो के बाद निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार हो रहा है।
हाल ही में एक फिल्मी समारोह में आए आशुतोष ने वहां मौजूद मीडियावालों के साथ बातचीत करते हुए अगली फिल्म के लिए कुछ अहम संकेत दिए। उनकी मोहनजो दारो के बाद उनकी अगली फिल्म को लेकर हुए सवालों के जवाब देते हुए आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि हाल ही में उन्होंने विक्रम संपत की किताब माई नेम इज गौहर जान खरीदी है। ये किताब भारत की ग्रामोफोन कंपनी के लिए पहला गीत रिकार्ड करने वाली गायिका और नृर्तकी गौहर जान पर लिखी गई है।
आशुतोष का कहना है कि ये बहुत दिलचस्प है और एक ऐसी महान गायिका को लेकर है, जिसे जमाने में कोई नहीं न जानता है, न पहचानता है। उन्होंने संकेत दिया कि एक बार किताब पढने के बाद वे फैसला करेंगे कि क्या इस पर कोई फिल्म बनाई जा सकती है। आशुतोष का कहना है कि अब तक उनको इस किताब और गौहर जान के बारे में जो भी जानकारी मिली है, वो सब अदभुद है और वो बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं।