खबरेदेश

गांवों में केबल टीवी डिजिटलीकरण की समय सीमा बढ़ी

नई दिल्ली, = केंद्र सरकार ने गांवों में केबल टीवी डिजिटलीकरण की धीमी रफ्तार को देखते हुए इसकी समय सीमा 31 अक्टूबर 2017 तक के लिए बढ़ा दी है। पहले इसे 31 दिसम्बर 2016 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को चौथे चरण के लिए डिजिटलीकरण की समय सीमा बढ़ाते हुए कहा कि यह निर्णय न्यायालय में लंबित मामलों और निर्धारित क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स लगाने की असंतोषजनक प्रगति को देखते हुए लिया गया है। मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में जारी अदालती कार्यवाहियों के चलते, मंत्रालय तीसरे चरण के शेष ग्राहकों को भी डिजिटल प्रसारण माध्यम से जुड़ने के लिए 31 जनवरी 2017 तक का अतिरिक्त समय दिया गया है। तीसरे चरण के लिए निर्धारित क्षेत्रों में, देशभर के शेष शहरी क्षेत्रों में डिजिटलीकरण का काम 31 दिसम्बर तक पूरा करना था।

मंत्रालय सभी प्रसारणकर्ताओं, बहु प्रणाली संचालक (एमएसओ), स्थानीय केबल संचालक और सभी अधिकृत अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेगा कि वे यह सुनिश्चित करें कि तीसरे चरण के अंतर्गत 31 जनवरी 2017 के बाद केबल नेटवर्क पर किसी भी रूप में एनॉलॉग प्रसारण न हो। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इसके बाद समय सीमा में कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close