गवर्नर वोहरा ने गृह मंत्री से मुलाकात की, घाटी के हालात पर हुई चर्चा
नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर गवर्नर एनएन वोहरा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मंगलवार को पाक हमले पर चर्चा की और राज्य में हालात पर काबू पाने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य में कानून-व्यवस्था के मौजूदा हालात और राज्य की ताजा स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद गृहमंत्री ने कहा कि वो जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रण करें और इसके पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्यपाल एनएन वोहरा ने आश्वासन दिया कि राज्य में स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित कर लिया जाएगा और इसके बारे में गृह मंत्रालय को भी सूचित किया जाएगा।
राज्यसभा में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, पांच गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को राज्यपाल वोहरा ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि से भी मुलाकात की थी और उनसे राज्य के हालातों पर चर्चा की थी।