गरीब लड़कियों की शादी के लिए नाना ने दिए 17 लाख
मुंबई (ईएमएस)। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की शादी में पैसे की कमी रुकावट न बने, इसके लिए एक्टर नाना पाटेकर ने अपनी संस्था नाम के जरिए चैरिटी कमिश्नर को 17 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने यह राशि उन गरीब किसानों की बेटियों की शादी के लिए दी है, जो पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पाते। बता दें कि इसी साल मार्च में गरीब किसानों की बेटियों की शादी के लिए चैरिटी कमिश्नर ने धार्मिक ट्रस्टों को मदद करने के लिए कहा था। चैरिटी कमिश्नर शिवकुमार दिघे ने बताया कि शनिवार को नाना ने हमें 17 लाख रुपए का चेक सौंपा। यह धन मराठवाड़ा-विदर्भ सहित राज्य के गरीब किसानों की बेटियों की शादी के लिए खर्च किया जाएगा। दिघे ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों में एक हजार से ज्यादा सामूहिक शादियां कराई जा चुकी हैं।
आने वाले दिनों में इसकी संख्या दो हजार के पार करने का लक्ष्य है। महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले किसानों में कई ऐसे थे, जिन्होंने अपनी बेटियों की शादी के लिए पैसे न जुटा पाने के बाद यह कदम उठाया था। बता दें, नाना ने अपने साथी और मराठी एक्टर मकरंद अनसपुरे के साथ मिलकर ‘नाम फाउंडेशन’ की स्थापना की है। यह एक गैर सरकारी संस्था है, जो महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ जैसे सूखा प्रभावित इलाकों में किसानों की बेहतरी के लिए काम करता है। इसका उद्देश्य उस किसान समुदाय की मदद करना है, जिनकी परिस्थितियां दुखद हैं। इसके तहत जो भी चीजें संभव हो सकेंगी, वह किसानों को मुहैया कराई जाएंगी। इसके जरिए कोशिश की जा रही है कि देश में किसानों की आत्महत्या में कमी हो। खुद नाना ने अपनी कमाई का 90 फीसदी पैसा इस फाउंडेशन को डोनेट किया है। उनको हमेशा से लगता था कि राज्य में किसानों की स्थिति बेहतर होनी चाहिए और इसीलिए उन्होंने इस फाउंडेशन की शुरुआत की। नाना और मकरंद ने आम लोगों से भी आगे आने और किसानों की मदद करने के लिए कहा है।