गंगासागर मेले में सेवाश्रम संघ की तरफ से श्रद्धालुओं के लिये विशेष इंतजाम.
कोलकाता, 08 जनवरी = गंगासागर मेंले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को तमाम तरह की सुविधायें मुहैया कराने के लिये राज्य सरकार के से लेकर विभिन्न सामाजिक व गैर सरकारी संगठन तत्पर हो गये हैं। मेले में हर साल श्रद्धालुओं के लिये विशेष इंतजाम करने वाले भारत सेवाश्रम संघ इस बार डेढ हजार प्रशिक्षित तैराक मेला प्रांगन में उतारने जा रहा है।
संघ के महासचिव विश्वात्मानंद जी महाराज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूं तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन इस बार हमने इसके लिए अतिरिक्त प्रबंध किए हैं।
आगे पढ़े : अब ओडिसा में भी मोदी विरोध आंदोलन करेगी टीएमसी.
यदि स्नान के समय किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या हुई तो भारत सेवाश्रम संघ के डेढ़ हजार तैराक उनकी मदद के लिए हमेशा प्रस्तुत रहेंगे। इसके अलावा ये तैराक मेले में आने वालों को गाईड भी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार भारत सेवाश्रम संघ की तरफ से मेला परिसर में पांच हजार टैंट व दो सौ से अधिक शौचालय बनाये गये हैं।