खबरेदेश

खेल को साफ-सुथरा रखने की जरूरत : अजय माकन

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर = पूर्व खेल मंत्री अजय माकन ने दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का आड़े हाथों लेते हुए बुधवार को यहां कहा कि इनकी नियुक्ति से नुकसान होगा, क्योंकि ये दोनों आपराधिक और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। खेल को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है।

आईओए ने चेन्नई में मंगलवार को अपनी वार्षिक आम सभा में राष्ट्रमंडल खेल 2010 के दागी कलमाड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक अन्य पूर्व अध्यक्ष चौटाला को मानद आजीवन अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है।

अजय माकन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्ति से नुकसान होगा, स्पोर्ट्स को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। आईओए विवाद पर पूर्व खेलमंत्री अजय माकन ने कहा, राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लिया जाए।

माकन ने खुलकर सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला का विरोध किया है। उन्होंने कहा कलमाड़ी के पीछे हर पार्टी बराबर दोषी है। खेलों के मैनेजमेंट से राजनेता और ब्यूरोक्रेट बाहर होने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ऐसा मैं एक कांग्रेस के नेता के तौर पर नहीं, बल्कि पूर्व खेलमंत्री की हैसियत से कह रहा हूं। मैं खुद पॉलिटिकल लाइन से ऊपर उठ कर बात कर रहा हूं। मैंने 2011 में जो बिल तैयार किया था वो अगर आ जाए तो मौजूदा खेल विभाग पर राज करने वाले 90 फीसदी लोग बाहर हो जाएंगे।‘

इसके साथ ही माकन ने कहा कि ‘बीसीसीआई प्रमुख और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, परमिंदर सिंह ढींढसा और त्रिलोचन सिंह को विशेष प्रयास की जरूरत है। आप कैसे इसे न्यायसंगत कर सकते हैं कि हमारे कार्यकाल में जो लोग भ्रष्टाचार के आरोपी थे और जिन्हें हमने हटाया उन्हें इस कार्यकाल में आजीवन अध्यक्ष बना दिया गया।‘

दूसरी ओर कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘चौटाला और कलमाड़ी को आजीवन सदस्यता मिलना मोदी सरकार की नाकामी को दिखाता है। यह मोदी सरकार की सहमति से हुआ है। जिसके ऊपर भ्रष्टाचार का चार्ज है वो इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का आजीवन सदस्य नहीं हो सकता है।‘

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close