उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

खुद को राज्यमंत्री घोषित करना एक मौलाना को पड़ा भारी , भाजपा ने किया विरोध

मेरठ, 01 सितम्बर : शहर की जनता में अपना रूतबा कायम करने के लिए क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा कर खुद को राज्यमंत्री घोषित करना एक मौलाना को भारी पड़ गया। भाजपा नेताओं की शिकायत पर एसएसपी मंजिल सैनी ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कुंवर बासित अली भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कप्तान मंजिल सैनी से मिले। उन्होंने बताया कि शास्त्रीनगर चौराहे और हापुड़ रोड पर कई स्थानों पर लगी होर्डिंग्स में मौलाना हमीदउल्ला खां ने खुद को भाजपा सरकार का राज्यमंत्री बताते हुए लोगों को ईद की बधाई दी है। 

पत्रकारिता का उद्देश्य समाज को विचार देकर बेचैनी पैदा करे: श्रीधर

उन्होंने आरोप लगाया कि हमीदउल्ला अपनी फोटो के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाकर लोगों में भ्रम की स्थिती पैदा कर रहा है। सपा शासन काल में भी हमीदउल्ला खां खुद को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बताता था। उन्होंने दावा कि आरोपी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तो दूर, भाजपा का कार्यकर्ता भी नहीं है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने मेडिकल पुलिस को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close