रबात, 20 नवम्बर (हि.स.)। मोरक्को के दक्षिणी प्रांत एसाउरा में खाद्य सामग्री के वितरण के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
स्थानीय टीवी चैनल 2एम के अनुसार, यह भगदड़ सिदी बुलआलम गांव में उस समय हुई, जब स्थानीय लोग खाना लेने के लिए तेजी से जा रहे थे। भगदड़ के दौरान मरने वालों में अधिकांश बुजुर्ग और महिलाएं हैं। इस घटना की सूचना के बाद मोरक्को के किंग मोहम्मद चतुर्थ ने पीड़ित परिवारों की मदद के निर्देश दिए हैं।