नई दिल्ली, 17 जनवरी = दिल्ली हाईकोर्ट ने सीमा सुरक्षा बल के एक जवान द्वारा खराब खाना देने के आरोपों की जांच करने के लिए दायर की गई याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है । चीफ जस्टिस जी रोहिणी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये नोटिस जारी किया है ।
केंद्र सरकार के एक पूर्व कर्मचारी पूरन चंद आर्या ने याचिका दायर कर मांग की है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें जवानों को खराब खाना और अफसरों के भ्रष्टाचार की बात सामने आयी है ।
याचिका में मांग की गई है कि देश के सभी अर्धसैनिक बलों की स्थिति के बारे में कोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्टेटस रिपोर्ट देने का दिशानिर्देश जारी करे । याचिका में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं से सैनिकों के मनोबल पर असर पड़ता है ।