देश

क्या सच में राजकोट में RSS के दफ़्तर में मिला हथियारों का ज़ख़ीरा? जाने इन हथियारों की सच्चाई .

आज कल  फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प पर कुछ हथियारों की तस्वीरे खूब वायरल हो रही है. जिसमे एक कमरे में कुछ पुलिसकर्मी तलवार, चाकू और अन्य घातक हथियारों के ढेर के साथ दिख रहे हैं .इन तस्वीरों को लेकर कोई कह रहा की यह हथियार राजकोट के मस्जिद में मिला है .कोई कह रहा है यह हथियार राजकोट में RSS के दफ़्तर में मिला है .कुछ लोग इस तस्वीरों को बिना जाने समझे धडल्ले से शेयर कर रहे है . राजकोट में जंहा RSS का  दफ़्तर बताया जा रहा है दरसल वंहा  RSS का  दफ़्तर है ही नहीं .

इन तस्वीरों का क्या है सच्चाई .

राजकोट: खुलेआम बिक रहे घातक हथियार, पुलिस ने 5 को किया अरेस्ट

 ख़बर के मुताबिक़, अभी कुछ दिन पहले ये हथियार राजकोट में नेशनल हाइवे के पास इंडिया पैलेस नामक एक होटेल के स्टोर में खुलेआम बेचे जा रहे थे.जिसकी सुचना मिलने बाद पुलिस ने होटल पर छापा मारकर नावेल्टी स्टोर में खुलेआम बिक रहे तलवार, चाकू और गुप्ती जैसे घातक 257 हथियारो को जिसमे 100 से ज्यादा चाकू और करीब 50 तलवारें थी जिसे जप्त करके  आरिफ कारबानी (होटल मालिक), इरफान दिलावर दीवान, सफीबेग मोहम्मद मरीजा, और मुन्ना बॉरा इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था . जिसे कई हिंदी अखबारों ने प्रमुखता से छापा था .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close