उत्तर प्रदेशखबरे

कोहरे में एक साथ भिड़े चार वाहन, दर्जन भर चोटिल

कुशीनगर 29 दिसम्बर=  गलन भरी ठंड के साथ कोहरा ने भी कहर ढाना शुरू कर दिया है। बुधवार की आधी रात सड़क किनारे खड़ें डीसीएम ट्रक में एक साथ चार वाहन जा भिड़ें। वाहन क्षतिग्रस्त हुए ही, उसमे सवार दर्जन भर लोग चोटिल हो इलाज करा रहे हैं।

रामकोला-कसया मार्ग पर फुर्सतपुर गांव के सामने एक डीसीएम खराब होने के कारण बीच सड़क पर ही खड़ा था। कोहरे के कारण दिखाई नही देने से उधर से गुजर रहे वाहन डीसीएम से भिड़ते चले गए। दो वाहन पीछे से व दो वाहन आगे से डीसीएम में भिड़ें हैं। गांव वालों के अनुसार चार पहिया वाहनों में सवार एक दर्जन लोगों को चोटें लगी है। जिनकों गांव वालों के सहयोग से रात में ही इलाज कराने भेजा गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर रामकोला थाना की पुलिस पहुंची और वाहन को डीसीएम ट्रक को बीच रास्ते से हटवाया।

बुधवार सुबह कोहरे के दौरान साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा आंचल सिंह को एक जीप ने ठोकर मार दी। तुर्कवलिया गांव के सुधाकर सिंह की पुत्री आंचल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। कोहरे के कारण जिले के एक दर्जन स्थानों पर छोटी बड़ी दुर्घटनाओं में लोगों के घायल होने की सूचना है। दूसरी ओर प्रशासन ने एक जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। पर हाईस्कूल व इंटर तक के स्कूल अभी भी खुले हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close