खबरेदेश

कोहरे के कारण सोमवार-मंगलवार दोनों दिन 3 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली, 02 जनवरी=  राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-भारत में सोमवार को घने कोहरे की वजह से 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 53 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। साथ ही 26 अन्य ट्रेनों के परिचालन का समय दोबारा तय किया गया है। इसके अलावा 8 अंतरराष्ट्रीय और 10 घरेलू उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इनका समय बदला गया है।

रेलवे के अनुसार सोमवार को 3 ट्रेनें रद्द होने के साथ ही मंगलवार को भी 3 ट्रेनें रद्द रहेंगी। परिचालन के कारण सोमवार को 12303 हावड़ा से नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 22,823 भुवनेश्वर से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12,368 आनंद विहार टर्मिनल – भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही मंगलवार के लिए भी रेलवे ने तीन रेलगाड़ियां रद्द करने का ऐलान किया। इनमें 12,382

नई दिल्ली से हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 22,824 नई दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और 13006 अमृतसर से हावड़ा मेल शामिल हैं।
दरअसल नए साल के साथ ही मौसम का मिजाज और ज्यादा सर्द हो गया है। अगले 2 दिन में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। हफ्तेभर में मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में न तो कोहरा था और न ही तापमान में कोई खास गिरावट दिखने को मिल रही थी| लेकिन मौसम विभाग ने हफ्ते के आखिरी में घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी| मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को पड़े घने कोहरे ने रेल औऱ हवाई यातायात पर खासा असर डाला। कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चलीं तो वहीं कई रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Close