Home Sliderखबरेपश्चिम बंगाल

कोलकाता : टूटे हुए पुल पर इस तरह लटक गया ट्रक , हफ्ते भर के भीतर यह दूसरा हादसा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हफ्ते भर के भीतर दूसरे पुल के गिरने की खबर है. राज्य के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के नजदीक शुक्रवार सुबह को एक पुल ढह गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक गुजर रहा था. इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया. हादसे के बाद टूटे पुल से ट्रक पूरी तरह लटक गया. राज्य के मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक पुल पार कर रहा था, वह ट्रक अब भी पुल के टूटे हिस्से से लटक रहा है. बता दें कि यह पुल मानगंज इलाके को सिलीगुड़ी से जोड़ता है.ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया है. हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब पुल गिरा है.

सड़क बदहाली : गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर ले जाना पड़ा , रास्ते में ही बच्चे …..

इससे पहले चार सितंबर की शाम दक्षिणी कोलकाता के माजेरहाट में एक पुल गिर गया (Bridge collapses in Kolkata). हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, 19 लोगों के घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 40 साल पुराना यह पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता था. माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास ही यह ब्रिज बना था.घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पुल गिरने के मामले की जांच के आदेश दिए थे. वहीं मृतक और घायलों को पश्चिम बंगाल सरकार ने पांच लाख और 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी.

Related Articles

Back to top button
Close