बोगोटा, 17 जनवरी (हि.स.)। कोलंबिया में सेना का एक हेलीकॉप्टर अंटिओकिया नामक जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। सेना ने मृतकों की संख्या की पुष्टि कर दी है।
कोलंबिया वायु सेना की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना मंगलवार को हुई। एमआई -17 हेलीकॉप्टर में आठ सैन्य कर्मी और दो आम नागरिक सवार थे। दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने जांच की घोषणा कर दी है।
स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए जनरल जुआन कार्लोस रमीरेज ने कहा, “ सातवें डिविजन के जवान और वायु सेना के जांच दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सेना के जवान शवों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं, मौसम खराब होने के कारण बाचव दल को परेशानी हो रही है।
रक्षा मंत्री लुईस कार्लोस विलेगास ने भी पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जाच जारी है।