उत्तर प्रदेशखबरे
कोर्ट के आदेश पर जैसीबी से कुचलकर 70 लाख कीमत की शराब नष्ट.
मेरठ, 13 जनवरी = आबकारी विभाग ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में कोर्ट के आदेश पर करीब 70 लाख की शराब को नष्ट किया। इस दौरान कार्रवाई को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोर्ट के आदेश पर इकट्ठा हुई शराब को शुक्रवार को नष्ट कराया। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया कि कोर्ट ने पिछले 4 महीने में पकड़ी गई अवैध शराब जिनमें 2235 पेटी और 7000 लीटर कच्ची शराब को नष्ट करने के आदेश दिए है। इस आदेश के बाद शराब को जैसीबी से कुचलकर नष्ट कर दिया गया।
यह शराब सितंबर 2016 से अब तक आबकारी और पुलिस ने बरामद की थी। उन्होंने बताया कि चुनावों को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री रोकने को छापेमारी की जा रही है। शराब की तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया जाएगा।