कोरोना के तीसरी लहर का बढ़ा भय | पालघर में पुलिस ने भारी पुलिसबल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
पालघर : पालघर समेत पूरे महाराष्ट्र में आज से शुरू हुए गणेशोत्सव और चल रही कोरोना महामारी के तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालना करवाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पालघर पुलिस की ओर से शुक्रवार को भारी पुलिसबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व पालघर के डीवाईएसपी विकास नाईक ने किया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और लोगो से कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सरकार की ओर से गणेशोत्सव के लिए जारी किये गए दिशानिर्देशों का शांति के साथ पालन करने की अपील की.
देखे विडियों …..
साथ ही अराजक तत्वों को किसी भी प्रकार की हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. इस दौरान पालघर के पुलिस निरीक्षक पीआई राम भालसिंह, एपीआई सुहास खारमाते , पीएसआई सुधीर उबाले, पीएसआई सुप्रिया मंधारे मांढरे, गोपनी विभाग के सुयोग कांबले व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.