कोंकण के लिए अलग हो आपदा प्रबंधन यंत्रणा, पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने की मांग
मुंबई. कोंकण की भौगोलिक स्थिति एवं बार-बार उत्पन्न होने वाले संकट को देखते हुए कोंकण के लिए अलग से आपदा प्रबंधन यंत्रणा तत्काल उपलब्ध कराने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने की है. उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से कोंकण में हो रही भारी बारिश की वजह से भयावह परिस्थिति है. रायगढ़ जिले में भुस्खलन एवं चट्टान खिसकने से बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कोंकण एवं पश्चिम महाराष्ट्र में आई प्राकृतिक आपदा विशेषकर महाड में हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए प्रभावितों को तुरंत सहायता एवं आर्थिक मदद की मांग राज्य सरकार से की है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में भोजन एवं पानी की नितांत आवश्यकता है. फडणवीस ने प्रभावितों का पुनर्वसन सुरक्षित क्षेत्र में करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कोल्हापुर , सांगली, सातारा, रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे, पालघर जैसे जिलों में ‘रिस्क असेसमेंट‘ तुरंत किया जाना चाहिए. कोल्हापुर एवं सांगली में बाढ़ की परिस्थिति नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार को तुरंत कदम आगे बढ़ाना चाहिए.