Sports.नई दिल्ली, 02 अप्रैल= भारतीय बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सिरीज के फाइनल मुकाबले में स्पेिन की खिलाड़ी और वर्ल्डज नंबर वन कैरोलिना मारीन को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। फाइनल में वर्ल्ड नंबर-5 (तीसरी सीड) सिंधु ने अपनी प्रबल प्रतिद्वंदी वर्ल्ड नंबर-3 (पहली सीड) स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-19, 21-16 से शिकस्त दी।
हार का बदला लिया .
ये वही कैरोलिना हैं, जिन्होंने रियो ओलिंपिक (2016 ) के फाइनल में सिंधु को हराया था। 21 वर्षीय सिंधु पहले ही अपनी उस हार का बदला ले चुकी हैं, जब उन्होंने कैरोलिना को दुबई वर्ल्ड मास्टर्स सुपर सीरीज फाइनल्स-2016 में मात दी। सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक बार फिर कैरोलिन पर भारी पड़ीं। सिंधु ने पहला गेम 22 मिनट में जीत कर कैरोलिना पर दबाव बनाया और 47 मिनट में ओलिंपिक चैंपियनको चित कर दिया।
इसके पहले शनिवार को सिंधु ने दूसरे सेमीफाइनल में द. कोरिया की दूसरी सीड सुंग जी हियुन को कड़े मुकाबले में 21-18, 14-21, 21-14 से मात दी थी।