उत्तर प्रदेशखबरेराज्य
कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटना में डंपर चालक को दोषी पाया गया
इलाहाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मण्डल के कानपुर-टूंडला खण्ड के अछलदा-पाता स्टेशनों के मध्य 23 अगस्त को हुई यात्री गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस के अवपथन की जांच में डंपर चालक को दोषी पाया गया, जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल के अनुसार, इस दुर्घटना की जांच पूर्वाेत्तर परिमंडल लखनऊ के रेल संरक्षा आयुक्त सतीश कुमार पाण्डेय ने की। उन्होंने आयुक्त की प्रारम्भिक रिपोर्ट के साथ संलग्न अन्तिम निष्कर्ष में दुर्घटना के कारण में डंपर (एचआर-63बी-9175) चालक की गलती को माना है। यह डंपर रनिंग ट्रैक को बाधित कर रहा था।