कैट रिजल्ट : आंध्र प्रदेश के प्रनीत रेड्डी को मिला 100 पर्सेंटाइल
अमरावती (आंध्रप्रदेश), 08 जनवरी (हि.स.)। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट-2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। कॉमन एडमिशन टेस्ट में आंध्र प्रदेश के साई प्रनीत रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए है। उन्होंने 100 पर्सेंटाइल के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
प्रनीत पहले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम करते थे। प्रबंधन की उच्चस्तरीय नौकरी के लिए उन्होंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी और जी जान से पढ़ाई में जुट गए। अपनी कामयाबी पर उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे आशा है कि मैं आने वाले राउंड ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करूँगा । साथ ही यह भी कहा कि आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लूंगा।
परीक्षा में शामिल छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिजल्ट की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपना स्कोर पता कर सकते हैं। इस बार बीस ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है | 100 पर्सेंटाइल हासिल कने वालों में दो छात्राएं भी शामिल हैं । इसके अलावा टॉप 20 की सूची में 17 अभियंत्रण से जुड़े छात्र-छात्रा हैं।