VIDEO
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर जिला :पालघर में ‘’कवी’’ को लेकर पालघर कलेक्टर ऑफिस पर मछुवारों का मोर्चा, खूनी संघर्ष के बाद भी सरकार की नहीं खुली आंख….
पालघर जिला के दमन से दातिवरे के मछुवारों के मछुवारों ने ‘’कवी’’ तरीके से मछली पकड़ने का विरोध करते हुए ‘’दमन ते दातिवरे मच्छिमार धंदा संरक्षण समिति’’ के बैनर तले पालघर कलेक्टर ऑफिस पर निकाला मोर्चा.इसे तुरंत बंद करने की मांग करते हुए किया अपना रोष प्रगट ……