खबरेमहाराष्ट्रराज्य

केमिकल युक्त पानी की चपेट में आने से मरी बकरियों का सेंपल जांच के लिए भेजा II केमिकल युक्त पानी पिने से 19 बकरियों के मरने की आशंका

पालघर : पालघर जिले के वेवूर इंडस्ट्रियल इस्टेट मे SPG Auto component pvt. Ltd कंपनी के पास केमिकल युक्त पानी की चपेट में आने से मरी बकरियों का पीएम करने के बाद सेंपल जांच के लिए प्रशासन द्वारा भेजा दिया गया है.शंका जताई जारही है की इन बकरियों की मौत केमिकल का पानी पिने से या इस पानी के चपेट में आने से हुवा है .

अभी दो दिन पहले वेवूर इंडस्ट्रियल इस्टेट मे में स्तिथ एक नाले में गणेश नगर के रहने वाले एक बकरी पालक की 19 बकरिया मृत अवस्था में पाई गई थी.यह घटना सामने आने के यहां के लोग सहम गए थे, खासकर मटन खाने वाले लोग.

वही इस घटना को लेकर पालघर के जिला पशुवर्धन अधिकारी डॉ.प्रशांत कांबले का कहना है इस घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने इन बकरियों का पीएम करके इनके सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है . अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की इन बकरियों की मौत कैसे हुई .

Related Articles

Back to top button
Close