केन्द्र की गलत नीतियों से हमारे बहादुर जवान हुए शहीद : कांग्रेस
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)| कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामपुर (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद नेपाल सिंह के विवादित बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब भाजपा नेताओं को भी पता चल गया है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश के जवान शहीद हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सांसद नेपाल सिंह ने सोमवार को कहा था कि सेना में जवान तो रोज मरेंगे। उन्होंने पत्रकार से सवाल पूछते हुए कहा था कि ऐसा कोई देश है जहां सेना का जवान नहीं मरता हो, यहां तक कि गांव में झगड़ा हो जाता है, लट्ठबाजी हो जाती है, तो कोई न कोई घायल होता ही है। कोई ऐसी दवाई या डिवाइस बताओ, जिससे आदमी मरे ही न, अगर हो तो उसे भी लागू करवा दें। हालांकि इस पर विवाद बढ़ने के बाद नेपाल सिंह ने माफ़ी भी मांगी थी।
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारे बहादुर जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है और ये बात शायद भाजपा सांसदों और नेताओं को नहीं पता है।’