Uttarakhand.देहरादून, 02 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जबकि मैदानी क्षेत्र में सूरज की तपिस बरकरार है। शनिवार को केदारनाथ में हुई बर्फबारी से आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है।
देहरादून के मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं। जिसके चलते तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी। इसके बाद चार से छह अप्रैल तक सूबे में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।