केजरीवाल के राज्यसभा उम्मीदवारों को बधाई : विश्वास
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) से तीन राज्यसभा उम्मीदवारों के ऐलान के बाद पार्टी नेता डॉ कुमार विश्वास ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को बधाई देते हुए उन्हें केजरीवाल का उम्मीदवार करार दिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने तीन नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें विश्वास की उम्मीदवारी को नजरंदाज करते हुए पार्टी ने दो बाहरी लोगों को जगह दी है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्वास ने कहा, ‘मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए दंडित किया गया है। मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं।’
विश्वास ने कहा, ‘सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं। मैं बहुत शुभकामना देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है। मैं अरविंद और पूरी पार्टी जिन लोगों ने तय किया है उनको बधाई देता हूं।’
उन्होंने एक कविता कहते हुए कहा, ‘नवनीत बना कर भेजा है देश के सर्वोच्च सदन में, जहां अटल और इंदिरा की आवाज गूंजी है।’