खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

केंद्र सरकार के विरूद्ध लड़ाई छेड़ेगी कांग्रेस: अशोक चव्हाण

मुंबई, 28 दिसम्बर= सरकार की ओर लागू की गई नोटबंदी के विरूद्ध सड़कों पर उतरकर लड़ाई छेडऩे का आह्वान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने तिलक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए किया है।

इस अवसर पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, विधान परिषद के उपसभापति माणिकराव ठाकरे, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, चंद्रकांत दायमा सहित भारी मात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस पार्टी का 132वां स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर चव्हाण ने कहा कि देश की जनता इस समय नोटबंदी जैसी मुसीबत से परेशान है।

सरकार की ओर से बिना सोचे समझे व पूर्व तैयारी के अचानक नोटबंदी लागू कर दी गई, इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नोटबंदी लागू करते समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि पचास दिन के बाद आम जनता की तकलीफे कम हो जाएंगी, लेकिन पचास दिन बीतने पर भी लोगों की तकलीफें पूर्ववत हैं। चव्हाण ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस पार्टी जनवरी महीने में सरकार विरोधी आंदोलन शुरू करने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close