खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
केंद्रीय मंत्री अनंत गीते सड़क दुर्घटना में घायल
मुंबई, 22 दिसम्बर (हि.स.) । केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यमिता मंत्री अनंत गीते शुक्रवार को खोपोली में पाली के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इसमें उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ से शिवसेना के सांसद गीते खोपोली से पाली की ओर जा रहे थे कि अचानक उनके वाहन के काफिले के सामने एक बाइक सवार आ गया। उसको बचाने के प्रयास में काफिले के वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इस दुर्घटना में गीते के सिर में हल्की चोटें आई हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हल्की चोटें आई हैं।