खबरेझारखंड

कुख्यात अपराधी ने व्यवसायी से मांगी बीस लाख की रंगदारी.

रांची, 14 जनवरी=  पंडरा ओपी क्षेत्र के द रिपब्लिक प्राईवेट लिमिटेड के मैनेजर प्रमोद केडिया से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध मैनेजर ने थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। मैनेजर ने रंगदारी मांगने का आरोप कुख्यात अपराधी बिट्टू मिश्रा उर्फ राजीव कुमार मिश्रा पर लगाया है।

इसके अलावा मैनेजर ने पंडरा के बनहौरा रंकाटोली निवासी दिनेश प्रसाद सिंह सहित अन्य तीन चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि 11 जनवरी को आरोपी दिनेश अपने साथियों के साथ कंपनी में आया और पिरसर में चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने को कहा। अपराधियों ने कहा कि बिट्टू मिश्रा ने काम बंद कराने को कहा है। 20 लाख रुपये देने के बाद ही निर्माण कार्य शुरु हो पायेगा। गौरतबल है कि द रिपब्लिक प्राईवेट कंपनी राहुल बुधिया के नाम से है। कंपनी अपने परिसर में काम करा रही थी। इसी दौरान काम बंद कराकर 20 लाख की रंगदारी मासंगी गयी। डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close