कुएं में नहा रहे दलित युवकों को गांव में निर्वस्त्र घुमाया
मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र के जलगांव से के वाकडी में तीन दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 10 जून की इस घटना में इन युवकों की इस लिए पिटाई की गई क्योंकि वे कुंए में नहाने के लिए उतर गए थे। मामला प्रकाश में तब आया जब पिटाई की वीडियो वायरल हुआ। युवकों की इस हिमाकत के लोगों ने इन युवकों को पूरे गांव में नंगा करके घुमाया और फिर खेतों में ले जाकर उन्हें पीटा गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ितों के घरवालों ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। अब उनपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांबले ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रजवाड़ी जूती पहनने पर पिटाई
वहीं, गुजरात में भी दलित उत्पीडन की घटना सामने आई है। मेहसाणा जिले में एक 13 साल के लड़के ने रजवाड़ी जूती पहन ली तो दंबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दंबंगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि लड़के ने रजवाड़ी जूती पहनी हुई थी, इसी से दबंग गुस्साए थे। आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की शिकायत पर चार लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।