महाराष्ट्र : किसानों के एक लाख रुपये का कर्ज माफ
मुंबई, 23 जून = महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के जून 2016 तक का एक लाख रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। यह जानकारी राज्य के राजस्वमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार से मिलकर दी है।
किसानों को कर्जमाफ का लाभ कैसे मिले, इस मुद्दे को लेकर राजस्वमंत्री चंद्रकांत पाटिल सर्वपक्षीय नेताओं से मिल रहे हैं। दिल्ली में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्वमंत्री पाटिल ने मुलाकात करके उनसे विभिन्न मुददों पर चर्चा की है। पाटिल के अनुसार वे शिवसेना अध्यक्ष उदधव ठाकरे, धनंजय मुंडे और राजू शेटटी से मुलाकात कर चुके हैं और अब उनकी कांग्रेस सांसद अशोक चव्हाण से मुलाकात करने की योजना है। पवार के सहयोगी सुनीन तटकरे, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटील आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
माँ-बाप से माफ़ी मांगकर विदेशी महिला ने की आत्महत्या !
एक लाख रुपये तक का कर्जमाफ करने से सरकार पर 25 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही जिन्होंने नियमित कर्ज भरा है, उनके लिए अलग से पैकेज तैयार किया जा रहा है।