किसानों की आय दोगुनी करने पर अंतिम रिपोर्ट अगले महीने
नई दिल्ली (ईएमएस)। किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के बारे में सुझाव देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट अगले माह सौंप सकती है। समिति के अध्यक्ष अशोक दलवई ने यह जानकारी दी। दलवई समिति को अप्रैल 2016 में गठित किया गया था। समिति किसानों की 2015-16 के आय स्तर को दोगुना करने के लिए पहले ही 14 खंड लिख चुकी है। इनमें किसानों की आय को सात वर्ष में वास्तविक रूप से दोगुना करने के लिए कई तरीके सुझाये गए हैं।
समिति ने कहा है कि किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए उनकी आय में सालाना 10.4 प्रतिशत वृद्धि की जरूरत है। दलवई ने कहा, अंतिम रिपोर्ट करीब करीब तैयार है। हम इसे अगले महीने सौंप देंगे। उन्होंने कहा, समिति की कुछ सिफारिशों पर पहले ही सरकार की तरफ से क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर इस साल को बजट में 22 हजार ग्रामीण हाट के उन्नयन की घोषणा की गई है। इसके जरिए छोटे और सीमांत किसानों को संगठित बाजार ढांचे के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। दलवई राष्ट्रीय वर्षाजल सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण (एनआरएए) के सीईओ भी हैं। उन्होंने कहा, हम जल्द ही अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे, इस बीच समिति की कुछ सिफारिशों पर सरकार की तरफ से क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया गया है।