नई दिल्ली,= भारत और किर्गिस्तान ने हेल्थ केयर, टूरिज्म, आईटी, एग्रीकल्चर, माइनिंग और एनर्जी के क्षेत्र में अपनी आर्थिक साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया है। इसका खुलासा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए किर्गिस्तान के राष्ट्रपति आतमबायेव ने मंगलवार को यहां एक संयुक्त वक्तव्य में किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में शांति और समृद्धि लाने में हम किर्गिस्तान को अपना महत्वपूर्ण सहयोगी मानते हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध पूरे होने वाले हैं और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति आतमबायेव के दौरे से हमारी साझेदारी और मजबूत होगी। हम हेल्थ केयर, टूरिज्म, आईटी, एग्रीकल्चर, माइनिंग और एनर्जी के क्षेत्र में अपनी आर्थिक साझेदारी बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने अपने युवाओं और समाज को सुरक्षित बनाने, आतंकवाद और अतिवाद की चुनौतियों से निपटने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति आतमबायेव की लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना में योगदान के लिए सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य हम दोनों देशों को जोड़कर रखे हुए हैं। इस अवसर पर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति आतमबायेव ने जारदार स्वागत के लिए भारत का आभार जताया।