उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कास्मेटिक के दुकान में लगी आग, दो लाख का सामान जलकर खाक

वाराणसी,03 फरवरी (हि.स.)। शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में शुमार गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया। संयोग अच्छा था कि देर रात होने के चलते लोगों का आवागमन न के बराबर था। बावजूद हादसे में लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया। घटना का कारण विद्वुत शार्ट सर्किट बताया गया। 

गोदौलिया दशाश्वमेध रोड पर टेढ़ी नीम निवासी सन्तोष सिंह की कास्मेटिक आइटम की दुकान हैं। बीति देर शाम सन्तोष और उनके स्टाफ दुकान बंद कर घर चले गये। देर रात अचानक हुए शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान से आग निकलती देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पाते ही दुकानदार और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय लोगों ने ही घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को देकर सावधानी बरत गोदौलिया से दशाश्वमेध आने वाले राहगीरों को रोक दिया। तब तक मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़िया भी पहुंच गई और जवानों ने कड़ी मशक्कत कर आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया। जवानों के त्वरित मेहनत का नतीजा रहा कि आग बुझ जाने से ऊपर स्थित एक लेडिज सूट की दुकान जलने से बच गईं। आग की सूचना पर मौके पर सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी, दशाश्वमेध व लक्सा थाना प्रभारी भी डटे रहे।

Related Articles

Back to top button
Close